दमोह। कोरोना में काल में अवैध शराब और गांजे समेत अनेक अवैधानिक गतिविधियां जोर पकड़ रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने गत दिवस पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने कुचबंदिया मोहल्ले पर छापा मारकर कई लीटर अवैध शराब जब्त की थी। इसी क्रम में बुधवार को कोतवाली पुलिस ने नए पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सत्येंद्र सिंह राजपूत थाना प्रभारी कोतवाली दमोह के नेतृत्व में थाना कोतवाली स्टाफ द्वारा गोपुरा मोहल्ले में रहने वाली चंपाबाई चौधरी के कब्जे से 180 पाव देशी प्लेन शराब व 195 पाव देशी मसाला समेत कुल 375 पाव अवैध शराब जब तक की है। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए की बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने चंपा बाई चौधरी को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी महिला द्वारा बताया गया कि जासीद राय मैनेजर सागर नाका देसी शराब दुकान से उक्त शराब खरीदी गई है। पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय के समक्ष पेश किया और संबंधित शराब दुकान के मैनेजर की तलाश की जाा रही है।