सांसद राहुलसिंह लोधी की कावड़ यात्रा में शामिल होकर राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह और हटा विधायक श्रीमती खटीक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया भव्य स्वागत
दमोह :
सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी की संकल्प अष्टम कांवड यात्रा के तृतीय दिवस पर आज अपरान्ह झापन पहुँचने पर प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी, हटा विधायक उमादेवी लालचंद खटीक, गौरव पटेल ने कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। सांसद दमोह श्री लोधी ने सभी का आभार माना। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, स्थानीयजन मौजूद रहे।