दमोह। दमोह सांसद राहुल सिंह ने आज शुक्रवार को अपरान्ह भारत सरकार के केंद्रीय रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान श्री सिंह ने रेलवे के बैगन रख रखाव हेतु डिपो (वर्कशॉप) बनाये जाने के लिए भूमि सर्वेक्षण कार्य कराये जाने के संबंध में अवगत कराया।दमोह संसदीयक्षेत्र अंतर्गत बैगन रख-रखाव हेतु डिपो (वर्कशॉप) का निर्माण किया जाना रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित किया गया है। जिसके लिए लगभग 400 एकड़ भूमि की आवश्यकता है, सांसद राहुल सिंह द्वारा भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है। जो दमोह जिले की स्टेशन ग्राम गोलापट्टी में खसरा कं. 02 रकवा 106.71 हेक्टेयर एवं खसरा क. 03 रकवा 74.16 हेक्टेयर कुल रकवा 180.87 हेक्टेयर तथा बांदकपुर रेल्वे स्टेशन के पास ग्राम – पठारी में खसरा क. 382 रकवा 162.11 हेक्टेयर, मध्यप्रदेश शासन, पहाड़ चट्टान की भूमि उपलब्ध है। उक्त भूमि पर बैगन रख रखाव हेतु डिपो (वर्कशॉप) बनाये जाने के लिए दोनों ग्रामों में उपलब्ध खसरे के अनुसार भूमि का सर्वेक्षण कार्य कराये जाने के निर्देष जारी करने आग्रह किया।