दमोह । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भ भव्य दर्शन यात्रा * एवं भंडारा🚩महाशिवरात्रि महोत्सव 🚩*
🔱देव श्री देव जटाशंकर नाथ जी मंदिर दमोह🔱
26 फरवरी समय 1 बजे दिन मैं आप सभी शिवभक्त सादर आमंत्रित है दर्शन यात्रा मार्ग रहेगा देव जटाशंकर घाम प्रारंभ बेलाताल, सिबिल बार्ड, शिवपार्वती मंदिर, नहरूपार्क, नर्मदा माता मंदिर, जटाशंकर आटोपार्टस, बस स्टेन्ड, चंदन गुप्ता, स्टेशन तिगड्डा, मोरगंज गल्लामंडी, राय तिगड्डा, ऐवरेस्ट लाँज, घंटा घर, नगर पालिका, अस्पताल तिराहा, भाजपा कार्यलय, कोतवाली, होते हुई शिव दर्शन यात्रा देव जटाशंकर धाम बापिस बहुचेगी एवं रात्रि मैं अभिषेक हबन पाव परवराई मंगल मंगल सभी कार्यक्रम सम्पन्न होंगें दमोह मध्यप्रदेश