दमोह। कोरोनावायरस के दौरान लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दे रहे पंचायत विभाग के सभी इंजीनियर और ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायकों ने मध्य प्रदेश सरकार से कोरोना योद्धा कल्याण योजना में शामिल करने की मांग की है। पंचायत विभाग के इंजीनियर संघ के जिला अध्यक्ष अनुराग सिंह राजपूत और उपाध्यक्ष भरत जैन ने सोमवार को एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम देकर सभी पंचायत कर्मियों को कोरोना योद्धा कल्याण योजना में शामिल करने की मांग की है इसके अलावा मध्यप्रदेश पंचायत सचिव/सहायक सचिव संयुक्त संगठन के आव्हान पर सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण पंचायत सचिवों व सहायक सचिवों को कोरोना योद्धा के आदेश निरस्त, स्थगित करने के विरोध में आज से दमोह जिले के भी सभी सचिव, सहायक सचिव काम पर नही जाएंगे। अपने अपने परिवार के साथ अपने घर पर ही रहेंगे। जिला सचिव संगठन के अध्यक्ष दिलीप पाठक और रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष वीर सिंह लोधी ने बताया है कि सभी सचिव और सहायक सचिव कोरोना योद्धा कल्याण योजना में शामिल करने की मांग करते हुए लॉक डाउन व covid 19 की गाइड लाइन का पालन करेंगे। दिलीप पाठक ने कहा कि प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार जब तक कोरोना योद्धा घोषित नही होते , तब तक या संगठन के आगामी संयुक्त निर्णय तक जिले का कोई भी सचिव/सहायक सचिव पंचायत में काम नही करेगा।