Spread the love

दमोह। कोविड-19 के बाद नए म्यूटेंट, नए वेरिएंट के साथ आए कोविड-21 का यह दौर एक मेडिकल इमर्जेंसी का दौर है। अस्पतालों में मौजूद दवाओं एवं ऑक्सीजन के सीमित संसाधनों के कारण प्रतिदिन बहुत से पीड़ितों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। दवाओं के सब्स्टीट्यूट की मौजूदगी के कारण डॉक्टर्स दवा और इंजेक्शन्स तो उपलब्ध करा देते हैं, लेकिन ज़िंदगी देने वाली ऑक्सीजन की कमी जानलेवा साबित हो रही है। इस संकट में समाजसेवा की दिशा में दमोह के प्रतिष्ठित समाजसेवी लाल परिवार द्वारा प्रतिदिन लगभग 80 सिलेंडर ऑक्सीजन जनरेट करने वाले ऑक्सीजन जेनरेटिंग प्लांट के मिशन अस्पताल में निर्माण किए जाने हेतु ऑर्डर भी कर दिया गया है।
इस संबंध में आधारशिला एवं सीएमटीसी के प्रमुख निर्देशक डॉ अजय लाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि, “संस्थानों द्वारा इंस्टॉल कराए जा रहे ऑक्सीजन जेनरेटिंग प्लांट में विश्व विख्यात ट्राइडेंट कंपनी के द्वारा निर्मित उपकरण है तथा इसे आईएसओ 10083 अनुमोदन प्राप्त है। ऑक्सीजन जेनरेटिंग प्लांट स्थापित करने में महारत रखने वाली हैदराबाद स्थित कंपनी द्वारा डिमांड आर्डर स्वीकार कर लिया गया है। यह प्लांट आगामी 3 से 4 सप्ताह के मध्य इंस्टॉल किया जाएगा, जिससे ऑक्सीजन सप्लाई भी की जाने लगेगी।” लोगों की जिंदगियों को कोरोना की भयावहता का असमय शिकार होने से बचाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा यह कदम सराहनीय है। वहीं यह कार्य उन तमाम लोगों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है जो समाज के लिए कुछ सकारात्मक करने का जज़्बा रखते हैं।


About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *