दमोह
आज 167 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें जबलपुर नाका दमेाह से 09, बांदकुपर से 03, घंटाघर दमोह से 01, जटाशंकर कॉलोनी दमोह से 04, इंदिर कॉलोनी से 01, सुभाष कॉलोनी से 01, सरस्वती कॉलोनी से 01, बकस्वाहा से 02, दमेाह से 54, बटियागढ़ से 03, हिण्डोरिया से 07, बकायन से 01, सगरोन से 01, फुटेरा से 01, पथरिया से 19, नोहटा से 09, कचनपुरी से 01, झिन्ना से 01, जबेरा से 21, सागर नाका दमोह से 01, पटेरा से 08, बिलाखुर्द से 01, कुण्डलपुर से 01, रजाबंदी से 01, कादीपुर से 01, हिनोता से 02, कुआखेडा से 01, हिरदेपुर से 01, गाँधी वार्ड हटा से 01, लकलका से 01, हटा से 01, खडेरी से 02, नया बाजार दमोह से 01, सागरा से 01, ढिगसर से 01 शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।
समाचार- Y.A./R./
—000—