दमोह। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण दौरा करके स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान दोनों नेताओं ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान कुछ परिजन अपने मरीजों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने के कारण रोते बिलखते भी नजर आए, हालांकि एक ओर जहां केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल परिजनों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने का आश्वासन देते रहे। वहीं कुछ परिजनों के नाराज होने पर केंद्रीय मंत्री भी उन पर भड़क उठे। बाद में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मरीजों का इलाज डॉक्टरों को करने दें, उनके परिजन अपनी तरफ से कुछ भी तय ना करें। मरीजों को जरूरत पड़ने पर उन्हें इंजेक्शन और ऑक्सीजन मिलेगी। दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह ने आश्वस्त किया कि अस्पताल में पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था है और आने वाले दिनों में बाकी की कुछ अव्यवस्थाएं भी दुरुस्त कर ली जाएंगी, इसलिए कोरोना के मरीज डॉक्टरों पर भरोसा करें और तसल्ली से इलाज कराएं।