Spread the love

दमोह। दमोह उपचुनाव का बिगुल बजते ही भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं मेें जोश जगाने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। नामांकन की तिथि पास आते ही दोनों पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लग चुकी हैं, रविवार को एक ओर जहां भाजपा सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री और दमोह उप चुनाव के प्रभारी बनाए गए भूपेंद्र सिंह ने जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की। वही कॉन्ग्रेस की ओर से एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े भी जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचेेे, जहां उन्होंंने विभिन्न सेक्टर के पदाधिकारियों और जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की बैठक ली। दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता पदाधिकारियों ने दमोह चुनाव की लड़ाई को महत्वपूर्ण बताते हुए हर हाल में जीत का परचम लहराने का संकल्प दोहराया। कांग्रेस की ओर से विपिन वानखेड़े ने कार्यकर्ता और अपने नेताओं से दमोह चुनाव को सत्य और असत्य की लड़ाई बता कर जिताने की बात कही। साथ ही कांग्रेस की ओर से लगभग प्रत्याशी घोषित हो चुके जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय टंडन ने भी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एकजुट रहकर चुनाव में काम करने के लिए प्रेरित किया। वहीं जिला भाजपा कार्यालय में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात कर एकजुट रहकर उप चुनाव जिताने की अपील की। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह भी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *