दमोह। मध्य प्रदेेेश कांग्रेस कमेटी केे अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आगामी 25 मार्च को दमोह आ रहे हैं। सूत्र बताते है कि वे विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन भरवाएंगे और मंडल स्तर की बैठक लेंगे। बताया यह भी गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन अभी तक कांग्रेस प्रत्याशी का घोषित रूप से चयन नहीं हो पाया है। एक-दो दिन में कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही। दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी के उम्मीदवारों में प्रमुख रूप से अजय टंडन, मानक पटेल, मनु मिश्रा और रतन चंद जैन का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। जबकि कांग्रेस की टिकट के दावेदारों में मुकेश नायक,
एडवोकेट वीरेंद्र दवे,, एडवोकेट निधि श्रीवास्तव, डाॅ. जया ठाकुर, रोहन राजेंद्र पाठक, अवधेश प्रताप सिंह, अभिषेक डिमहा समेत कई और नाम भी शामिल है। कांग्रेस कमेटी केे अध्यक्ष अजय टंडन ने बताया हैै कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का दमोह दौरा तय हो गया हैैैै। वे 25 मार्च को सुुबह 11 बजे दमोह पहुंचेंगेे और यहां पर बैठक में शामिल होंगेेेे। तत्पश्चात कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी के साथ नामांकन भरवाने जाएंगे और एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। सूत्र बताते हैं कि शुक्रवार को दमोह कांग्रेस प्रत्याशी के चयन के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली रवाना हो गए हैं, यहां पर पार्टी के प्रत्याशी को लेकर चर्चा करेंगे।