Spread the love

दमोह। मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना महामारी के मरीजों ने प्रदेश सरकार को चिंतित कर रखा है, शुक्रवार को मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने का फैसला लिया। जिसमें भोपाल, इंदौर और जबलपुर शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या कम करने के उद्देश्य से आगामी 21 मार्च को लॉकडउन रखने का फैसला लिया है। कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए प्रदेश के इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर शहरों में शनिवार रात्रि 10:00 बजे से सोमवार को प्रातः 6:00 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं तथा उद्योग चालू रहेंगे। 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे।
जबलपुर में 116 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
जबलपुर यशभारत- कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शुक्रवार अठारह मार्च को 41 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1302 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 116 नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुये 41 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 736 हो गई है और रिकवरी रेट 95.83 प्रतिशत हो गया है । कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 116 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार 464 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट नहीं मिली है । कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 476 हो गये है । कोरोना की जांच हेतु आज 1505 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *