Spread the love

दमोह। उपचुनाव हेतु दमोह विधानसभा में घोषित आदर्श आचार संहिता के बाद दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राहुल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है, वही कांग्रेस पार्टी ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय टंडन को मैदान में उतारा है। दमोह विधानसभा उपचुनाव की तस्वीर लगभग साफ होती नजर आ रही है क्योंकि अब भाजपा के राहुल और कांग्रेस के अजय टंडन के बीच सीधी टक्कर होना तय हो गया है। लेकिन अभी पिक्चर बाकी है क्योंकि पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, हालांकि अजय टंडन को कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद अब यह संभावना बहुत ही कम बचती है कि जयंत मलैया या उनके परिवार से कोई चुनाव लड़ेगा, क्योंकि सभी जानते हैं कि जयंत मलैया और अजय टंडन के संबंध कितने मधुर रहे हैं। ऐसे में जब जयंत मलैया परिवार राहुल सिंह के समर्थन में नहीं है तब वह अजय टंडन के प्रति कितनी संवेदनशीलता दिखाते हैं यह परिणाम बताएंगे। आने वाले समय में यह भी देखने को मिलेगा कि कांग्रेस के अजय टंडन अपनी हार की हैट्रिक बनाते हैं या पहली बार विधायक बनते हैं। जबकि दूसरी ओर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए राहुल सिंह को भितरघात का एक बड़ा खतरा है क्योंकि अभी तक वे अधिकांश परंपरागत भाजपाइयों को अपने करीब नहीं ला सके हैं। यही एक बड़ी वजह हो सकती है कि उनका चुनावी परिणाम प्रभावित हो। मुख्यमंत्री के आगमन के बाद लगभग प्रत्याशी के रूप में घोषित हो चुके राहुल सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार संपर्क जारी रखा और शहर में कई भाजपा नेताओं के घर उन्होंने दस्तक भी दी, लेकिन अभी भी मलैया समर्थक भाजपाई राहुल सिंह से दूरी बनाए हुए हैं। वहीं रविवार को अजय टंडन के प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेसियों में खुशी और उत्साह की लहर देखी गई। इस अवसर पर अजय टंडन ने कहा कि वह दमोह विधानसभा में जीत का परचम लहराएंगे और दल बदलू भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह को हराकर सबक सिखाएंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *