दमोह। गत 10 मार्च को एलएनटी कंस्ट्रक्शन की प्रोजेक्ट टीम ने दमोह शहर में जल संरक्षण हेतु जन जागरूकता दौड़ का आयोजन किया। प्रोजेक्ट टीम के मैनेजर चंद्रकांत शंकर के दिशा निर्देशन में सुधीर गुप्ता और रोहित मिश्रा की मार्गदर्शन में यह मैराथन आयोजित की गई। जन जागरूकता मैराथन की शुरुआत शहर के तीन गुल्ली से शुरू होकर किल्लाई नाका, जबलपुर नाका होते हुए सर्किट हाउस की पहाड़ी से उतरकर स्टेशन चौराहा पर पहुंची, जहां मैराथन दौड़ का समापन हुआ। मैराथन दौड़ में एलएनटी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट टीम के करीब 55 अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। जन जागरूकता दौड़ का मुख्य उद्देश्य जल की बर्बादी और जल संरक्षण एवं जल के महत्व को बताना था। मैराथन दौड़ में राहुल रॉय अनुराग मिश्रा विनेश पीतल मनीष सुमन लामू श्याम अमित श्याम यादव आदि उपस्थित रहे।