दमोह। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी अपने निर्धारित समय पर जबलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा दमोह पहुंची। जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी उनके साथ रहे। दमोह हेलीपैड पर दमोह प्रत्याशी अजय टंडन, पथरिया के राव बृजेंद्र सिंह, जबेरा के प्रताप सिंह और हटा विधानसभा के प्रत्याशी प्रदीप खटीक समेत कांग्रेस नेता मनु मिश्रा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन जैन के साथ अनेक वरिष्ठ कांग्रेसियों ने अपने दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया। यहां से श्रीमती प्रियंका गांधी सबसे पहले अस्पताल चौराहे पर उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद सीधे सभा स्थल महाराणा प्रताप ग्राउंड पर पहुंची, जहां उन्होंने हजारों की तादाद में उपस्थित कांग्रेस समर्थकों का अभिनंदन स्वीकार किया और चारों प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। कांग्रेस के मंच पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पचौरी समेत रहली विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योति पटेल भी विशेष रूप से उपस्थित रही। यहां श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी का आलम है और महंगाई आसमान छू रही है भाजपा सरकार यहां के मतदाताओं को केवल सुनहरे दौर का सपना दिखाकर चलने का काम करती आई है 18 वर्षों में भाजपा ने कुछ नहीं किया और अब लाडली बहन योजना लाकर महिलाओं को बेवकूफ बनाने का काम हो रहा है सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने से सरकार कतरा रही है जबकि सभी कांग्रेस शासित राज्यों में हमने स्कीम पहले से लागू कर रखी है देश का पैसा मोदी जी ने अपने मित्रों में लुटा दिया है।