दमोह। जिले की एकमात्र पथरिया विधानसभा सीट पर भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी लखन पटेल अपने जनसंपर्क में जुट गए हैं, लेकिन अभी उन्हें इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि कांग्रेस का वह कौन सा उम्मीदवार होगा जो प्रत्याशी के रूप में उन्हें चुनावी समर में चुनौती देने खड़ा हो रहा है। जबकि दूसरी ओर वर्तमान बसपा विधायक श्रीमती रामबाई सिंह परिहार ने चुप्पी साथ रखी है। संभवतः इस बार भी वे बहुजन समाज पार्टी से टिकट लेकर चुनावी मैदान में कांग्रेस और भाजपा के जिताऊ समीकरणों को प्रभावित करेंगी। फिलहाल देखा जाए तो क्षेत्र की जनता और नेता भी कांग्रेस प्रत्याशी के घोषित होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, जिला पंचायत सदस्य बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे का नाम प्रमुख रूप से लिया जा रहा है। इसके अलावा पथरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष रहे लक्ष्मण सिंह भी नगर की सीमा लॉघकर टिकट की दावेदारी में अपना भाग्य आजमाने से नहीं चूक रहे।
क्षेत्र में टिकट के दावेदारों की चर्चा जोरो पर चल रही है। वर्ष 2018 में चौथे नंबर पर पहुंचने वाली कांग्रेस के प्रत्याशी गौरव पटेल टिकट की प्रबल दावेदारी कर रहे हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में करीब 28000 वोट पाने वाले कांग्रेस नेता बृजेंद्र प्रताप सिंह के समर्थक उनकी टिकट पक्की मानकर चल रहे है, जबकि जिला पंचायत चुनाव में अपनी धाक जमाकर कमलनाथ के समक्ष पुरजोर शक्ति प्रदर्शन कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले धर्मेंद्र कटारे किसी भी कीमत पर कांग्रेस की टिकट लेकर अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करना चाहते हैं। लगभग सभी दावेदार नेता इन दिनों भोपाल में अपने आका नेताओं के पास डेरा डाले हुए हैं, क्योंकि कांग्रेस हाईकमान ने संभावना व्यक्त की है कि आगामी 15 सितंबर तक कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। बहरहाल भाजपा प्रत्याशी लखन पटेल इसी इंतजार में अपनी चुनावी रणनीति को मूर्त रूप नहीं दे पा रहे हैं क्योंकि गौरव पटेल को टिकट मिलने से कुर्मी वोट बैंक बट जाने की संभावना रहेगी। वही बृजेंद्र प्रताप सिंह के पिछले चुनाव के प्रभावी प्रदर्शन से कांग्रेस और भाजपा दोनों को खासा नुकसान उठाना पड़ा था, इसलिए बृजेंद्र प्रताप सिंह भी लखन पटेल के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं।
दूसरी ओर पथरिया विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी का अपना वोट बैंक है। यहां वर्ष 2013 में पुष्पेंद्र सिंह हजारी और वर्ष 2018 में वर्तमान विधायक श्रीमती रामबाई सिंह परिहार को थोक में वोट मिले थे।