दमोह। विधानसभा चुनाव को लेकर गली-कूचो में नेताओं को टिकट मिलने की चर्चाएं आम हो चली है। ऐसे में पिछले दो दिनों से भाजपा से सिद्धार्थ मलैया को टिकट मिलने की चर्चाएं लगातार जोर पकड़ रही है। हालांकि अभी प्रदेश भाजपा ने अधिकृत रूप से अपनी दूसरी सूची जारी नहीं की है, लेकिन मीडिया में चल रही खबरों में सिद्धार्थ मलैया की टिकिट लगभग तय मानी जा रही है। दूसरी ओर 17,000 वोटो से विजई रहे ढाई साल के विधायक अजय टंडन को उनके समर्थक अपना भावी प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं। परंतु कांग्रेस के दूसरे खेमे से प्रबल दावेदारी कर रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पंडित मनु मिश्रा भी टिकट की रेस में पीछे नहीं है। राजनीतिक पार्टिया लगातार अपने सर्वे करवा रही है। ऐसे में अजय टंडन के बाद कांग्रेस यदि किसी दूसरे नेता पर विचार करती है तो मनु मिश्रा दमोह से कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते है। फिलहाल जिस तरह भाजपा में अपने-अपने नेताओं की अपनी-अपनी पार्टी बनी हुई है। ठीक इसी तरह कांग्रेस भी अजय टंडन और मनु मिश्रा के बीच दो धडो में बट चुकी है। ऐसी में आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए नाराज कार्यकर्ताओं और नेताओं के अलावा जयचंदो की भूमिका भी बड़ी चुनौती रहेगी।