दमोह। शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा समस्त पुलिस अधीक्षकों को चोरी के मशरूखा जम कर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जो पुलिस अधीक्षक दमोह राकेश सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र मजबूत करने एवं अपराध रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था, इसी तारतम्य में थाना कोतवाली में फरियादी दीपेश तिवारी द्वारा दिनांक 10:07.23 को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाली मोरगंज गल्ला मंडी मे रखे इलेक्ट्रानिक सामान जिसमे फ्रिज कूलर, वाशिंग मशीन की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत द्वारा तत्परता दिखाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना दांगी के मार्गदर्शन टीम गठित की गई थी। उक्त टीम द्वारा मुखबिर तंत्र मामूर करते हुए आरोपी राजा उर्फ राजेन्द्र पटेल के गढ़ाकोटा स्थित किराये के मकान से मामले में चोरी किया गया मशरूका फ्रिज, कूलर, एसी, वासिंग मशीन कीमती करीबन 738000/- रूपये का जप्त किया गया। आरोपी राजा पटेल फरार है। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जायगा। जप्त मशरूका-एयर कंडीशनर -07 नग फ्रिज 26 नग वाशिंग मशीन 04नग कूलर -09 कीमती कुल 7.38,000 रुपये/- की बताई गई है। सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारी निरीक्षक विजय राजपूत, उप निरीक्षक रोहित द्विवेदी, आरक्षक ओम प्रकाश, आरक्षक देशराज, आरक्षक कृष्ण कुमार, आरक्षक जुनैद खान आरक्षक अशीष आदि का योगदान रहा।