दमोह। जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन से लगातार सड़क की मांग करने के बाद जब प्रशासन में व्यापारियों की नहीं सुनी तो घंटाघर के पास स्थित टोपी लाइन बाजार के कपड़ा व्यापारियों ने खुद के खर्चे से सीसी सड़क बनवा डाली है। मंगलवार को साप्ताहिक बाजार बंद के दौरान टोपी लाइन बाजार के करीब तीस कपड़ा व्यापारियों ने पांच- 5000 इकट्ठे करके करीब एक लाख रुपए एकत्रित किए और लंबे समय से जर्जर और गड्ढे उक्त सड़क पर सीमेंट कंक्रीट की रोड बनवाने का काम शुरू किया, जो देर शाम तक पूरा हो चुका था।
व्यापारियों ने बताया कि काफी समय से प्रशासन से सड़क बनवाने की मांग की जा रही थी, परंतु जब प्रशासन ने हमारी नहीं सुनी तो सभी व्यापारियों ने इकट्ठे होकर पैसा एकत्रित किया और सड़क बना डाली।