दमोह। गत दिवस पत्रकार जितेंद्र गौतम पर तथाकथित ठेकेदारों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के बाद जिले भर के पत्रकारों में भारी आक्रोश का माहौल व्याप्त है। इसी क्रम में बुधवार को हटा, बटियागढ़ समेत सभी तहसील मुख्यालयों से सैकड़ों पत्रकारों ने दमोह जिला मुख्यालय पहुंचकर दमोह शहर के पत्रकारों के साथ एक विशाल रैली निकाली और पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन से मांग की गई है कि पत्रकारों की सुरक्षा हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लाया जाए, ताकि क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा हो सके। इसके अलावा शहर के वरिष्ठ पत्रकारों ने जितेंद्र गौतम पर हुए हमले की निंदा करते हुए तथाकथित ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
साथ ही हटा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में हुए भ्रष्टाचार की खबरों के बाद यहां के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के नेतृत्व में सरपंच और सचिव ने जो ज्ञापन सौंपा था, उस पर भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की गई। दमोह जिला मुख्यालय के अलावा बटियागढ़ और हटा में भी पत्रकारों ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की है। पत्रकारों ने कहा कि हमलावर ठेकेदारों के घरों पर बुलडोजर की कार्यवाही भी होना चाहिए ताकि आने वाले समय में क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकारों पर किसी भी प्रकार का हमला करने के पहले हमलावरों को पत्रकारों की ताकत का अंदाजा रहे।