दमोह.
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री जागेश्वरनाथ बांदकपुर और दमोह के श्री जटाशंकर धाम समेत जिले भर के अलग-अलग स्थानों पर शिव मंदिरों में पट खुलते ही लाखों श्रद्धालु महिला-पुरुषों की श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। हफ्ते भर से बांदकपुर धाम पहुंच रहे कांवड़ियों का काफिला श्री जागेश्वर नाथ धाम के दरबार पर लाखों की संख्या में मौजूद है। यहां पुलिस और जिला प्रशासन ने व्यवस्था और सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रयास किए हैं।बांदकपुर धाम पर महाशिवरात्रि के अवसर पर करीब 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसी प्रकार शहर के सर्किट हाउस की पहाड़ी की तलहटी में विराजमान श्री जटाशंकर धाम में भी लाखों श्रद्धालु सुबह से पहुंचना शुरू हो गए थे। लगभग इसी प्रकार की भीड़ जिले भर के शिव मंदिरों में पहुंच रहे है। बांदकपुर में पट खुलते ही केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह समेत स्थानीय नेता जागेश्वर नाथ के दर्शन करने पहुंचे है। कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस-प्रशासन के एएसपी शिवकुमार सिंह, एसडीओपी पथरिया आरपी रावत, थाना प्रभारी हिंडोंरिया संधीर चौधरी, चौकी प्रभारी बीएस हजारी सहित और भी पुलिस अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है। इधर श्री जागेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक पंडित श्री रामकृपाल पाठक व ग्राम पंचायत बांदकपुर द्वारा व्यवस्था की गई है।