हटा दमोह( हटा से संजय जैन की रिपोर्ट)
नगर का गौरवशाली महोत्सव बुंदेली मेला २०२३ का आज शिवार्चन के साथ शुभारंभ हुआ, सूर्योदय के साथ ही मेला आयोजन स्थल देवश्री गौरीशंकर मंदिर प्रांगण से मैराथन दौड प्रारंभ हुई, पुरूष वर्ग में १६५ प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई, करीब ५ किलोमीटर का चक्र पुरूष वर्ग द्वारा मात्र २४ मिनिट में ही पूरा कर लिया गया, जिसमें लक्ष्मण रजक प्रथम स्थान प्राप्त किया वही दूसरे स्थान पर कृष्णा पटैल एवं तीसरे स्थान पर सुनील अहिरवार रहे,
बालिका वर्ग में ८० बालिकाओं ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई बालिका वर्ग की दौड ३३ मिनिट में पूरी हुई, इसमें सबसे रोचक यह रहा कि दमोह से आई दो बहिने मोहनी ठाकुर प्रथम एवं रक्षा ठाकुर दूसरे स्थान पर रही, पुरैना से आई देवंती यादव जो कि नंगे पांव दौडी उसका तीसरा स्थान रहा,
सुप्रसिद्ध साहित्यकार डा.श्याम सुन्दर दुबे, एसडीओपी वीरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र खटीक, उपाध्यक्ष प्रशांत पाठक, नगर पालिका सीएमओ राजेन्द्र खरे, रिटा. शिक्षक माखन लाल नेमा, सुरेन्द्र अग्रवाल, भगवानदास पटैल, ब्रजेश गुप्ता, शहजाद खान ने हरि झंडी दिखाकर मैराथन दौड प्रारंभ कराई,
खेल प्रशिक्षक राकेश तिवारी, राजीव दुबे, गुल्ले ठाकुर, शिरीष पण्डया, सोमनाथ विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा, नगर पालिका स्टाफ से अंकित निरंजन, शैलेन्द्र राजपूत, राहुल लखेरा, सुनील सोनी, अफजल खान, मकसूद खान, रूपकिशोर राय, रवि सोनी, राजू सनकत, गोपाल रैकवार, विक्रम ठाकुर, चतुर्भुज सेन सभी का सहयोग रहा,
दोपहर में कवड्डी, व्हालीवाल, खो खो, चमम्च गदबद, कुर्सी गदवद, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई,
सभी प्रतिभागियों का संबल बडाने के लिए दोपहर में दमोह विधायक अजय टण्डन भी मेला स्थल पहुंचे जहां उन्होने सारी गतिविधियों की जानकारी लेते हुए आयोजन समिति एवं सहयोगियों को शुभकामनाएं दी,