दमोह। महिला पुलिस ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के मामले में हटा निवासी एक सब इंजीनियर ज्ञानदीप सिंघई और उनकी शिक्षिका मां सरिता जैन एवं हटा कॉपरेटिव बैंक में पदस्थ पिता ऋषभ जैन के विरुद्ध धारा 498, 323, 294, 506 बी, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया है कि दमोह पीडब्ल्यूडी विभाग में पदस्थ इंजीनियर की बेटी का विवाह 4 फरवरी 2020 को हटा निवासी ज्ञानदीप सिंघई से हुआ था, जो वर्तमान में भोपाल में पीडब्ल्यूडी विभाग में उपयंत्री के पद पर पदस्थ हैं। 7 मार्च 2022 को भोपाल में डिलीवरी के बाद युवती के पति और सास, ससुर ने कोई सहयोग ना करते हुए उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और दहेज में ₹1000000 की मांग भी की। यह मामला पहले परिवार परामर्श केंद्र में गया, लेकिन जब कोई समाधान नहीं हुआ तो युवती ने थाने पहुंचकर अपने पति, सास और ससुर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया है।