Spread the love

दमोह। गत शुक्रवार को पथरिया विधायक श्रीमती रामबाई गोविंद सिंह परिहार ने कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य को खरी खोटी सुनाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। आज दूसरे दिन इस मामले पर पुलिस ने विधायक पर एफ आई आर दर्ज की है। मामला दर्ज होने के बाद विधायक श्रीमती रामबई ने घटना पर खेद व्यक्त किया है।

115 वर्षीय कुंवरमन यादव का सम्मान

मुख्य चुनाव आयुक्त भारत के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के द्वारा दमोह जिले के जबेरा तहसील के ग्राम मुडारी तेजगढ़ निवासी श्री कुंवरमनकुंवरमन यादव पिता बारेलाल यादव का सम्मान किया गया। उनकी उम्र 115 साल है।

जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर ने जबेरा के स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया

जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर द्वारा क्षेत्र के विभिन्न शासकीय विभागों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं आमजन द्वारा जो भी समस्याएं एवं शिकायत जिला पंचायत सदस्य के संज्ञान में लाई जाती है।उनका तत्काल निराकरण करने पर जिला प्रशासन एवं अधिकारियों के समक्ष रखकर निराकरण हेतु तत्पर रहती हैं। इस सम्बन्ध में रजनी ठाकुर का कहना है कि मैं एक जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार, शिक्षा व स्वास्थ्य मैं सुधार के लिए लगातार प्रयास करूंगी। महिला नेत्री रजनी ठाकुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा का निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने साफ-सफाई सहित डॉक्टर्स की कमी व अन्य कमियों को प्रशासन तक पहुंचाया है। आज फिर जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर द्वारा जबेरा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने मरीजों एवं स्टाफ से चर्चा की। जिसमें उपस्थित सफाई कर्मियों ने शिकायत करते हुए बताया कि उनको पूरा वेतन नहीं दिया जाता है । उनका कहना है कि उनका वेतन 9500 रूपये है। मगर उन्हें 6500 रुपए दिए जाते हैं।आरोप लगाते हुए बताया कि इसके बाद 1500 से 2000 रूपये दमोह में बैठे किसी आलोक मुखरिया द्वारा वापस ले लीजिए जाते हैं। इतने कम वेतन में हम सफाई कर्मी कार्य नहीं कर सकते ।न ही हमारा पीएफ नंबर दिया गया, साथ आलोक मुखरिया द्वारा धमकी दी जाती है कि यदि शिकायत की गई तो तुम्हें नौकरी से निकाल दूंगा। इसी वजह से हम लोग सही तरीके से कार्य नहीं कर पा रहे हैं।यदि हमारा भुगतान फिर से रोगी कल्याण समिति को दे दिया जाए। ताकि हमें समय पर पैसा मिले। इसके साथ ही अस्पताल में डॉक्टर, ड्रेसर, लैब टेक्नीशियन, शव वाहन ब स्वीपर की कमी है।साथ ही बाउंड्री वाल न होने से अस्पताल परिसर के मैदान में लोग शौच के लिए जाते हैं ।जो की बहुत बड़ी समस्या है सारे ग्राउंड में गंदगी रहती है। इसलिए अस्पताल परिसर में बाउंड्री वाल का निर्माण किया जाए ताकि यह परिसर स्वच्छ रहे।जिला सदस्य रजनी ठाकुर ने कहा कि मैंने आज अस्पताल का निरीक्षण किया है जो समस्याएं देखने में मिली हैं इनको मैं जिला समिति में रखकर जल्द से जल्द निराकरण का प्रयास करूंगी।

बजरंग दल ने चौराहों पर भगवाध्वज लहराया

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला महाविद्यालय प्रमुख अक्षय वाजपेई , नगर सह संयोजक निखिल राजपूत, धर्म प्रसाद नगर संयोजक पंकज तिवारी द्वारा हर छह माह में नवरात्रि के पावन पर्व पर कारपोरेटिप बैंक चौराहा एवं किल्लाई नाका पर मां शारदा एवं भारत माता की आरती व धर्म रक्षा रूपी भगवा ध्वज लहराया गया। जिसमें पंडित ठाकुर महाराज, जिला सह गौरक्षा प्रमुख राजू नामदेव, नगर संयोजक अनुराग यादव, सुरक्षा प्रमुख पंकज व्यास, बटियागढ़ प्रखंड संयोजक हरीश दुबे, विधान पाराशर, कृष्णा मांजी सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

भाजपा ने झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित की

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश संयोजक डॉक्टर अखलेश खंडेलवाल एवं जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतम सिंह लोधी की सहमति से जिला संयोजक कृष्ण विकास नामदेव ने भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी एवं मंडलों के संयोजकों की घोषणा की। जिसमें जिला सह संयोजक रघु श्रीवास्तव दमोह, जिला कार्यालय प्रभारी नारायण सोनी दमोह, जिला सह कार्यालय प्रभारी माखन साहू दमोह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी नरेश राठौर बांदकपुर, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी मनीष तिवारी दमोह, जिला कार्यसमिति सदस्य लखन पटेल दमोह, राजकुमार सेन पथरिया, कल्लू अहिरवार पटेरा, जितेंद्र सींग हिंडोरिया, कुलदीप ठाकुर दमोह की घोषणा की एवं मंडल संयोजकओं में दीनदयाल नगर मंडल अजय राज, दमयंती नगर मंडल रोहित शुक्ला, हटा नगर मंडल राकेश बर्मन, पथरिया नगर मंडल रुपेश सोनी, तेंदूखेड़ा नगर मंडल रमेश केवट, पटेरा नगर मंडल कन्नू बंसल, हिंडोरिया नगर मंडल मुकेश सेन की घोषणा की।


वैश्य महिला इकाई का गरबा महोत्सव संपन्न

वैश्य महिला इकाई दमोह का गरबा महोत्सव संपन्न
वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई दमोह के द्वारा एक दिवसीय गरबा महोत्सव संभागीय महिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल की सहमति से राजा मैरिज हॉल में संपन्न हुआ। जिसमें कुलदेवी मां लक्ष्मी स्वरूप कलश पूजन के उपरांत दीप प्रज्वलन संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जिला प्रभारी सुशील गुप्ता ,जिला अध्यक्ष पद इटोरिया ,संभागी युवा अध्यक्ष राहुल, नगर अध्यक्ष ललित असाटी, राजेंद्र अग्रवाल, सुधीर असाटी के साथ महिला इकाई की संरक्षक पुष्पा चिले मालती असाटी, किरण सूरेका, राजकुमारी अग्रवाल, सुमित्रा, कमला शाहजी, कीर्ति, चंद्रा नेमा, शिखा जैन, शारदा आदि के सानिध्य में किया गया। सरस्वती वंदना संरक्षक पुष्पा चिले जी द्वारा की गई। सभी वैश्य बंधुओं में ऊर्जा का संचार करने वैश्य गीत प्रमिला, सविता एवं कमला के द्वारा गाया गया। अर्चना जैन एव रजनी साहू ने सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया। आरती गरबा के साथ माता की आराधना श्रद्धा गुप्ता श्रेया गुप्ता के निर्देशन में हुई। जिसमें सभी बहनों ने दीपक लेकर गरबा किया। संरक्षक मंडल के सभी सदस्यों तथा उपस्थित अतिथियों का श्रीफल द्वारा सम्मान पदाधिकारी बहनों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाइयों द्वारा भी गरबा कर मां की आराधना की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक प्रभारी रमा अग्रवाल एवं माया गुप्ता द्वारा किया गया। जिला अध्यक्ष *सुनीता गुप्ता द्वारा गरबा करने वाली बहनों को सुंदर *उपहार* प्रोत्साहन स्वरूप दिए गए। जिला प्रभारी विद्या असाटी, महामंत्री नंदा ,उपाध्यक्ष मनोरमा, शोभा, सुनीता, नगर अध्यक्ष अनिता अग्रवाल ,नीलम , शैलजा, अर्चना दलाल, अंजलि अग्रवाल, शिप्रा, नेहा, रानू ,बहार ,डाली ,दीपाली अंजिता असाटी काजल आयुषी आदि के सहयोग से कार्यक्रम सुव्यवस्थित संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी तथा उपस्थित hi अतिथियों ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की। बड़ी संख्या में बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं माता रानी का आशीर्वाद गरबा के माध्यम से लिया।मधु मनीषा रजनी रानू माया प्रमिला श्रद्धा श्रेया आशी आदि।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *