दमोह। करीब एक लाख मतदाताओं वाली दमोह नगर पालिका चुनाव की तैयारी जोरों पर शुरू हो गई है। जहां भाजपा और कांग्रेस 39 मोहल्लों में अपने वार्ड प्रत्याशियों की तलाश में लगी है। वहीं आम आदमी पार्टी का भी गुप्त सर्वे चल रहा है। भाजपा और कांग्रेस के टिकट की आस लगाए बैठे कई छोटे-बड़े नेताओं की एक नजर आम आदमी पार्टी पर भी बनी हुई है। क्योंकि ऐसे कई नेता होंगे जो अपनी पार्टी से टिकट न मिलने के बाद आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं। वर्तमान में 39 में से 4 मोहल्लों में निर्दलीय पार्षद मौजूद है। ऐसे में इस बार आप पार्टी द्वारा नगर पालिका चुनाव में दस्तक देने की खबर से कई नेताओं की नजरें आप के टिकट वितरण पर भी रहेगी। आप पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुभव पिंकू दादा का कहना है कि मोहल्लों में चल रहे सर्वे के बाद करीब 10 जून तक वार्ड प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी और इस बार पूरी कोशिश होगी कि नगरपालिका में आम आदमी पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाए। पिंकू दादा ने बताया कि प्रत्याशी चयन में उसे टिकट दिया जाएगा जिस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज ना हो, प्रत्याशी पढ़ा-लिखा और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहा हो। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरी छवि वाले लोगों को टिकट दिया जाएगा। प्रत्याशी चयन में प्रत्येक वार्ड से 3-3 उम्मीदवारों के नाम लिए जाएंगे, उनमें से सोशल एक्टिविटी के आधार पर एक को टिकट दिया जाएगा। पिंकू दादा ने बताया कि आम आदमी पार्टी का वक्त सर्वे 8 जून तक चलेगा।