दमोह। जिले की पथरिया विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सोना बाई अहिरवार के घर में अज्ञात चोरों ने 6 लाख ₹50000 की चोरी करके सबको हैरत में डाल दिया है। इन दिनों पूर्व विधायक सोनाबाई अहिरवार अपने सागर जिले के मकरोनिया स्थित निवास पर रहती है। वहीं पर सोमवार की रात में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया गया है कि घर में बच्चों की फीस भरने के लिए रखे ₹500000 और डेढ़ लाख की सोने चांदी के जेवर चोरी हो गए हैं। घटना की रिपोर्ट पूर्व विधायक सोनाबाई के दामाद अनिल कुमार ने मकरोनिया थाना में लिखाई गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सोमवार की रात्रि में सोनाबाई समेत परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे, लेकिन सुबह जब सोनाबाई करीब 5:30 पर उठी तो उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे खुले हुए हैं और सामान बिखरा हुआ है। बाद में देखा कि लॉकअप से नगद राशि और जेवरात चोरी हो चुके है। जिस पर पुलिस ने डॉग स्कॉट और एफएसएल टीम की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

