दमोह। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा आज कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने पंचायत चुनाव की घोषणा करते हुए बताया है कि प्रदेश में पंचायत के चुनाव तीन चरणों में होंगे। 25 जून को पहला चरण संपन्न होगा, दूसरा चरण 1 जुलाई एवं 8 जुलाई को तीसरे चरण का मतदान संपन्न होगा। बारिश के पहले पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं। आज से पंचायत चुनाव क्षेत्र में आचार संहिता लागू कर दी गई है। स्पष्ट किया गया है कि नगरीय निकाय में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। पंचायत चुनाव में मतदान प्रातः 7:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:00 बजे संपन्न होगा। पंचायत चुनाव ईवीएम मशीन से नहीं होंगे, बल्कि मतपत्रों से कराए जाएंगे। मतगणना 14 जुलाई को होगी। जबकि जिला पंचायत सदस्य की मतगणना 15 जुलाई को कराई जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है जिन पंचायतों में महिलाएं निर्विरोध सरपंच बनेगी, वहां 1500000 रुपए पुरस्कार के रुप में दिए जाएंगे।