Spread the love

शासकीय मॉडल स्कूल पटेरा क़े शिक्षक श्री हुकम सिंह लोधी को लोकजैवविविधता पंजी निर्माण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया .राज्य जैवविविधता बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ .अतुल श्रीवास्तव ने भोपाल में हुये कार्यक्रम सम्मान समारोह में सम्मानित किया.
प्राचार्य मॉडल स्कूल पटेरा श्री कमलेश शर्मा जी ने बताया की जनपद पंचायत पटेरा की लोकजैविविधता पंजी का निर्माण लोक जैवविविधता समिति जनपद पंचायत पटेरा द्वारा किया गया जिसमे श्री हुकम सिंह ने उत्कृष्ट कार्य किया और तकनीकी सहयोग प्रदान कर पंजी निर्माण में सहभागिता की .इस उत्कृष्ट कार्य के लिए म.प्र .जैवविविधता बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ.अतुल श्रीवास्तव द्वारा अंतर्राष्टीय जैवविविधता दिवस पर नरोन्हा एकेडमी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया पंजी में जनपद पटेरा की वन .औषधि .कृषि .पशु .मत्स्य और सम्पूर्ण जैवविविधता को ज्ञानधारको .ग्राम के जानकारी रखने वाले लोगो से.जानकारी उनके पारम्परिक ज्ञान को पंजी में संधारित किया है .
इस पंजी में जनपद क्षेत्र की बिलुप्तप्राय पौधे और जंतुओं को शामिल किया गया है इन बिलुप्तप्राय पेड़ पोधों व जंतुओं को बचाने का प्रयास सभी को करना होगा .इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु सभी जनसामान्य को जागरूक करने का कार्य जैवप्रबंधन समिति द्वारा किया जा रहा है .हुकम सिंह ने बताया की अगर हम वन व् वन्यजीवों को इस तरह समाप्त करते चले गये तो एक दिन हमारा अस्तित्व भी समाप्त हो जायेगा .हमेँ अपने आपको बचाने के लिये जैवविविधता को बचाना होगा संरक्षित करना होगा .इस पंजी निर्माण में तकनीकी एक्सपर्ट श्री विजेश हरयाले का मार्गदर्शनसमय समय पर प्राप्त होता रहा और एक श्रेष्ठ लोकजैवविविधता पंजी का निर्माण हुआ .

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *