दमोह। इन दिनों जिले भर में होली के मिलन समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री जयंत मलैया निवास पर रविवार को मनाए जा रहे होली-मिलन समारोह में ऐसे कई दुर्लभ चित्र सामने आए हैं, जिन्हें देखकर शोले फिल्म का गाना चरितार्थ हो रहा है कि “होली के दिन सब मिल जाते हैं, दुश्मन भी गले मिल जाते हैं” वरिष्ठ भाजपा नेता जयंत मलैया, युवा नेता सिद्धार्थ मलैया, डॉ सुधा मलैया और श्रीमती पूजा मलैया की अगुवानी में आयोजित होली-मिलन समारोह में भाजपा ही नहीं कांग्रेस के भी अधिकांश वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। दमोह विधायक अजय टंडन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंडित मनु मिश्रा, पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसियों को जयंत मलैया ने गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया समेत ऐसे कई भाजपाई और कांग्रेसी नेता इस कार्यक्रम में शामिल रहे, जो मलैया परिवार के राजनीतिक जीवन में कभी ना कभी उनके घुर विरोधी भी बनकर मैदान में खड़े दिखाई दिए हैं। लेकिन आज होली पर्व पर एक ओर जहां मलैया परिवार ने अपने सभी कार्यकर्ताओं समेत कांग्रेसियों को भी गले लगाया है। वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम को जयंत मलैया की आगामी चुनावी रणनीति का भी हिस्सा माना जा रहा है।