दमोह । संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से युवा नाट्य मंच दमोह द्वारा राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन 25 मार्च से किया जा रहा है। इस बार यह आयोजन नगर के ज्ञानचंद श्रीवास्तव पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में किया जाएगा। नाटक का प्रारंभ 25 मार्च शाम 7:00 बजे से रोहतक हरियाणा के नाट्य संस्था सप्तक कल्चरल सोसायटी के नाटक गधे की बारात से होगा, जिसके निर्देशक विश्वदीप दीपक त्रिखा है।
राष्ट्रीय नाट्य समारोह में एक बार फिर देशभर के प्रख्यात रंगकर्मी अपनी रंग प्रस्तुतियां देने शामिल हो रहे है। जिसमें 26 मार्च को कोलकाता की बारासात कल्पिक समूह द्वारा देवव्रत बनर्जी बनर्जी द्वारा निर्देशित नाटक आमार डाकघर का मंचन किया जाएगा। समारोह के तीसरे दिन 27 मार्च को प्रख्यात रंगकर्मी व वरिष्ठ फ़िल्म कलाकार राजीव वर्मा द्वारा निर्देशित भोपाल थिएटर की प्रस्तुति भाग बसंती भाग का मंचन होगा। समारोह के चौथे दिन आयोजक संस्था युवा नाट्य मंच दमोह द्वारा निर्देशक राजीव आयाची की प्रस्तुति शादी का प्रस्ताव का मंचन होगा। वही पांचवें दिन समागम रंगमंडल जबलपुर के स्वाति दुबे द्वारा निर्देशित नाटक अग्नि और बरखा की प्रस्तुति के साथ राष्ट्रीय नाट्य समारोह का पर्दा गिरेगा।