दमोह। शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई पत्रकारवार्ता में दमोह विधायक अजय टंडन और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित मनु मिश्रा ने शहर की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए गंभीर सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीने से शहर में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं हो रही है, जिससे आम जनमानस अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। इसी क्रम में जिला कांग्रेस ने कल 20 मार्च को लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाने का भी ऐलान किया है। बताया गया है कि 20 मार्च 2020 को कमलनाथ सरकार के साथ धोखेबाजी करके भाजपा ने सत्ता हासिल की थी। इसी के विरोध में कल 20 मार्च को जिला मुख्यालय में तिरंगा यात्रा का आयोजन, संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं वितरण, महात्मा गांधी एवं अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही सभी कांग्रेस कार्यालयों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के वीडियो संदेश का प्रदर्शन व प्रसारण भी किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में विधायक अजय टंडन द्वारा विधानसभा सत्र में जिले की समस्याओं को लेकर उठाए गए प्रश्नों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस दौरान श्री टंडन ने दमोह नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास में हो रहे भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस के सभी पार्षदों को क्लीन चिट देते हुए कहा कि उनका एक भी पार्षद प्रधानमंत्री आवास के किसी भी भ्रष्टाचार में शामिल नहीं है। इस बात का उन्होंने दावा किया कि यदि कोई कांग्रेसी पार्षद प्रधानमंत्री आवास के भ्रष्टाचार में शामिल पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।