दमोह। पथरिया की दबंग विधायक श्रीमती रामबाई परिहार अपने निराले अंदाज के कारण अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है। इसी क्रम में शनिवार को देवी विसर्जन के दशहरा चल समारोह के दौरान श्रीमती रामबाई परिहार ने जमकर देवी भक्ति के बुंदेली गीत गाकर लोगों को रोमांचित कर दिया। पथरिया में आयोजित दशहरा चल समारोह के दौरान एक ओर जहां देवी विसर्जन का सिलसिला जारी था, वहीं दूसरी ओर देवी विसर्जन के समारोह मंच से पथरिया विधायक रामबाई ने माता को मनाने बुंदेली में खूब गीत गाए। उनके भक्ति गीतों के वीडियो वायरल भी हो रहे हैं।