दमोह। पथरिया की विधायक श्रीमती रामबाई के अलग-अलग रूप आए दिन देखने को मिलते हैं। इसी क्रम में विधायक रामबाई ने शनिवार को पथरिया में आयोजित दशहरा चल समारोह के दौरान मंच से देवी भक्ति के बुंदेली गीत गाए। श्रीमती रामबई ने माता को मनाने देवी भक्ति गीत गाकर लोगों को खूब रोमांचित किया। इस दौरान देवी विसर्जन का सिलसिला समारोह के रूप में चलता रहा और दूसरी ओर देवी विसर्जन समारोह के मंच से विधायक ने संगीत की धुन पर देवी गीत गाकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।