दमोह। जिले के हटा स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत चौरैइया उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ अरुण भंडारी सोमवार की सुबह अपने क्षेत्र के ग्राम कलकुआ मे वैक्सीनेशन कार्य कराने गए थे। जहां उन्होंने सड़क पर अपनी बाइक खड़ी कर दी और पास बने मकानों में लोगों को वैक्सीन लगाने चले गए।इस बीच उनकी बाइक में करीब 3 फुट लंबा सांप अंदर घुस गया। जिसे राहगीरों ने देख लिया, बाद में अरुण भंडारे के वहां आने पर उन्हें बताया गया। बाइक में सांप घुसने की खबर सुनते ही आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों के सहयोग से बीच सड़क पर ही बाइक के अनेक पार्ट्स खोले गए, बाद में बाइक के अंदर से निकले सांप को भगाकर लोगों ने राहत की सांस ली।