दमोह। जिले में दबंगों की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत रहने वाले झलौन निवासी मंगल रैकवार ने कहा है कि झलौन में खसरा नंबर 326 में सरकारी भूमि पर उसका जो मकान बना था उसे शिवाजय जैन और ग्राम सरपंच सुरेश जैन ने मिलकर तोड़ दिया है। इस घटना से दुखी होकर पिछले दिनों उसकी पत्नी ने भी आत्महत्या करने का प्रयास किया था, जिसे बाद में बचा लिया गया। मंगल रैकवार का कहना है कि शिवाजय जैन ने अपना पेट्रोल पंप बनाने के लिए मेरे कच्चे मकान को तोड़ दिया। शिवाजय जैन और सुरेश जैन की लगातार दबंगई से तंग आकर अब वह राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है।