दमोह :
दमोह सांसद एवं केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व जलशक्ति राज्यमंत्री भारत सरकार श्री प्रहलाद सिंह पटैल के निर्देशन में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी वीरांगना रानी दुर्गावती जयंती कार्यक्रम का अयोजन सिंग्रामपुर में किया गया। वीरांगना रानी दुर्गावती जयंती के अवसर पर 12 कि.मी. की ऐतिहासिक पदयात्रा ग्राम पौड़ी, कंजई, आमघाट, सगोडी तिगड्डा, करोदी तिराहा, कोडाकलां, सिंग्रामपुर कंकरेहा, सिंग्रामपुर मार्ग से होते हुए प्रतिमा स्थल पर समापन किया गया। इस दौरान पदयात्रियों द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती की मूर्ति पर मार्ल्यापण किया ।
पदयात्रा एवं मार्ल्यापण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, अध्यक्षता वेयर हाउस एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के चेयरमेन राहुल सिहं, विशिष्ट अतिथि हटा विधायक पी.एल.तंतुवाय, विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह ने निभाई।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री दशरथ सिंह, मण्डी अध्यक्ष खड़क सिंह, सदस्य जिला पंचायत संगीता मरकाम, रूपेश सेन, जबेरा विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षो सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यकम का आभार राजकुमार सिंह ठाकुर सहायक निज सचिव, केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार ने किया । उक्त आयोजन में नर्मदाखंड सेवा संस्थान एवं वनवासी विकास परिषद द्वारा किया गया।
—000—
