दमोह। मंगलवार की सुबह करीब 9:45 बजे शहर के बेलाताल टापू मंदिर के ब्रिज पर साहू समाज के संरक्षक गुड्डा साहू को तीन अज्ञात आरोपियों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के संबंध में ज्ञात हुआ है कि गुड्डा साहू मंगलवार की सुबह बेलाताल मंदिर पर भगवान के दर्शन करने गए थे, उसी समय बेलाताल टापू मंदिर के ब्रिज पर तीन अज्ञात आरोपियों ने घात लगाकर गुंडा साहू के पैरों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और तीनों आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए। गंभीर हालत में गुड्डा साहू को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।