दमोह। जिले में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। चाकूबाजी, लूट, चोरी, दुष्कर्म जैसे अपराध आए दिन घटित हो रहे हैं। इसी के साथ ही कुछ अज्ञात और कुछ ज्ञात शवो का मिलना लगातार जारी है। करीब 1 माह पहले शहर के गार्ड लाइन स्थित एक निजी नर्सिंग होम में वही के कर्मचारी का शव लंबे समय तक उसी नर्सिंग होम की ऊपरी मंजिल पर लटकता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी। जिस की गुत्थी आज तक नहीं सुलझी है। शव करीब 3 माह पुराना बताया गया। इसी प्रकार पिछले दिनों हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी दमयंती पुरम के ईडब्ल्यूएस मकान में भी एक अज्ञात शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था। उस व्यक्ति की पहचान और मौत के कारणों का खुलासा आज तक नहीं हो सका। इसी क्रम में शनिवार को बांदकपुर रेलवे ट्रैक पर भी एक युवक का अर्ध नग्न शव दो टुकड़ों में मिला था। जिसकी पहचान पटेरा निवासी शुभम ताम्रकार के रूप में हुई। इसी प्रकार आज रविवार को भी चीलघाट निवासी एक आदिवासी युवक का शव जंगल में क्षत-विक्षत हालत में पुलिस को मिला है। जिसके मौत का कारण भी फिलहाल अज्ञात है।