दमोह। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर जबलपुर रोड पर स्थित नोहटा ग्राम में जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक की शाखा में शनिवार की रात करीब 9:00 बजे अचानक आग की लपटें देखी गई। मेन रोड पर स्थित जिला सहकारी बैंक में अचानक की खबर लगते ही नोहटा थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। नोहटा थाना प्रभारी विकास चौहान ने बताया है कि रात करीब 9:00 बजे जिला सहकारी बैंक के अंदर आग लगने की खबर मिली थी, जानकारी प्राप्त हुई है कि बैंक के अंदर रखा जरूरी रिकॉर्ड भी जल गया है। फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है।