Spread the love

दमोह। पैगम्बर हजऱत मोहम्मद साहब की पैदाइश का दिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर प्रतिवर्ष निकलने वाले विशाल जुलूस के पहले शहर कमेटी का गठन होता है। जिसमें मुस्लिम समाज शहर कमेटी का सदर (अध्यक्ष) चुनती है और कमेटी के मेम्बर का चुनाव होता है। इसी के मद्देनजर इस वर्ष जश्ने ईद मिलादुन्नबी शहर कमेटी के चुनाव स्थानीय मुर्शिद बाबा मैदान में जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफ़िज मुनव्वर रज़ा साहब की  सरपरस्ती  में संपन्न हुए। कमेटी गठित होने से पहले हाफ़िज साहब द्वारा तिलावत की गई। आसिफ़ अंजुम ने नात शरीफ पढ़ी, इसके बाद कमेटी के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई। शहर कमेटी के सदर (अध्यक्ष ) पद पर वरिष्ठ पत्रकार आज़म खान साहब को चुना गया। नवनिर्वाचित सदर आज़म खान का गुल पोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद बाकी मेम्बर का चुनाव आम राय से हुआ। इम्तियाज़ चिश्ती ने बताया कि नायब सदर के लिए चार लोगों का चयन किया गया है। जिसमें हाजी साबिर कुरेशी, हाजी अब्दुल अलीम ठेकेदार, मुवीन कुरेशी, डॉ. ताहिर शाह  के अलावा सेक्रेटरी के पद पर एडवोकेट इरफान उस्मानी, आमिर रजा,अब्दुल राशिद ,कैशियर शमीम कुरेशी को जिम्मेदारी सौपीं गई । बैठक में संचालन मास्टर नाज़िर खान ने किया। मीटिंग के बाद सभी ने दुआ पढ़ी और नव निर्वाचित सदर एवं कमेटी के सदस्यों को वहाँ मौजूद सभी ने मुबारकबाद दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष आज़म खान ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। हाजी अब्दुल अलीम बख़्श, हाजी अमज़द डायमण्ड, पूर्व अध्यक्ष कासिम खान, अनवारूल हक़, मुर्सलीन, गुलाम गौस , शहजाद खान, अब्दुल मतीन एल आई सी, आशिफ़ अंजुम सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के सभी वार्डो के लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *