दमोह। सांसद केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल और हटा विधायक पीएल तंतुवाय के खिलाफ टिप्पणी करने वाले दो लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई है। बताया गया है कि हटा की सिविल अस्पताल में महिला डॉक्टर ना होने से गुस्साए दो लोगों ने दमोह सांसद प्रहलाद पटेल और हटा विधायक पीएल तंतुवाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी में अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इस टिप्पणी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता हेमंत तंतुवाय की शिकायत पर हटा पुलिस ने आरोपी नरेंद्र विश्वकर्मा और राजकुमार राही के खिलाफ धारा 406 504 505 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज की है।