दमोह। करीब महीने भर से शांत पड़े कोरोना के मरीजों ने एक बार फिर से सुध लेना शुरू कर दी है। दमोह जिले में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक देकर लोगों को दहशत में डाल दिया है। गुरुवार की देर शाम सागर मेडिकल कॉलेज से दमोह जिले में एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर सागर रोड पर स्थित ग्राम बांसा तारखेडा के एक युवक मे कोरोनावायरस पाया गया है। जिसे जिला चिकित्सालय मे इलाज दिया जा रहा है। जिला चिकित्सालय के कोरोना वार्ड में इस युवक का इलाज चल रहा है जिसकी रिपोर्ट 2 दिन पहले जांच के लिए सागर पहुंचाई गई थी दूसरी ओर शहर के मोहल्लों में डेंगू के मरीज ही लगातार मिल रहे हैं गुरुवार को 3 मरीजों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 53 हो गई है। दमोह के अलावा जबेरा में भी डेंगू के मरीजों का मिलना जारी है।