दमोह : सागर जिले के बंडा तहसील के अंतर्गत आने वाले जैन तीर्थ क्षेत्र नैनागिर में आगामी समय में बनने वाले विशाल मंदिर में स्थापित करने के लिए 7 फुट ऊंची सप्त धातु की प्रतिमा जयपुर से बनकर दमोह पहुंची। दमोह पहुंचने के बाद दमोह में जैन समाज के लोगों ने प्रतिमा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान जयकुमार जैन पुरा, पदम चंद जैन खरी वाले, शिखर चंद जैन खड़ेरी वालो ने प्रतिमा अनावरण का सौभाग्य प्राप्त किया। यह प्रतिमा जयपुर में बनने के बाद विभिन्न स्थानों से होते हुए जैन समाज के लोगों के बीच पहुंच रही है। जहां लोग दर्शन लाभ ले रहे हैं। वही साथ में चल रहे लोग नैनागिर में बनने वाले विशाल मंदिर की सूचना से भी अवगत करा रहे है। तीर्थ क्षेत्र कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि भगवान महावीर की यह प्रतिमा सप्तधातु से निर्मित है। इसके अलावा भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा एवं भगवान नेमिनाथ की प्रतिमा भी कुछ ही दिनों में तैयार होकर इन्हीं मार्गों से होते हुए नैनागिर पहुंचेगी। उस प्रतिमा का भी स्वागत करने का सौभाग्य दमोह के लोगों को प्राप्त होगा। प्रतिमा जी के दमोह पहुंचने पर जैन समाज के लोगों ने विशाल प्रतिमा की अगवानी करते हुए आरती की और श्रद्धा अनुसार दान भी दिया। इस दौरान प्रमुख रुप से शिखर चंद जी जैन, पदम चंद जी जैन, जयकुमार जैन, महेंद्र जैन, जीवनलाल जैन, मूलचंद जैन, सुनील कुमार जैन, राजेश जैन, रोहित जैन, ताराचंद जैन, सचिन जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला पुरुषों एवं बच्चों की उपस्थिति रही।