दमोह:
पितृपक्ष के अवसर पर धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। वही प्रात: कालीन भ्रमण समिति द्वारा जिला जेल से उत्कृष्ट विद्यालय वाले मार्ग पर बुधवार को वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर भ्रमण समिति के सदस्यों द्वारा अपने पूर्वजों के नाम पर पौधारोपण किया गया। उनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी उनके द्वारा ली गई।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशीकांत शुक्ला एवं पीआरओ बाइ. ए. कुरेशी द्वारा भी उपस्थित होकर सभी का उत्साहवर्धन किया। वृक्षारोपण के दौरान स्वर्गीय रामशंकर मिश्रा, पी डी शेलार, ईश्वरी देवी, उमा प्रसाद गुप्ता, दुर्गा प्रसाद गौतम, छोटेलाल राय, अवध बिहारी श्रीवास्तव,सुदामा प्रसाद छिलोरिया, शिखर चंद चौधरी, लालचंद राय ,राज बहादुर राय, बाबूलाल असाटी, सलमा बी, खुशाल चंद जैन एवं ईश्वर प्रसाद असाटी की स्मृति में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनु मिश्रा, कैलाश शेलार, गोपाल प्रसाद गुप्ता, सुनील गौतम, राजू राय, कैलाश छिरोलिया ,डॉ अनिल चौधरी, महेश असाटी, हाजी अमजद ,राजेश तिवारी,राकेश पुजारी,संतोष नामदेव,लकी खटीक,दामोदर सोनी, सन्मुख दास कोटवानी रुपेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। समिति द्वारा गणमान्य नागरिकों को तुलसी का पौधा भेटकर सम्मानित किया गया।
—000—
