दमोह। गत दिवस कांग्रेस पार्टी के परिवहन प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा किल्लाई नाके पर जर्जर सड़क का विरोध करते हुए एमपीआरडीसी और नगरपालिका विभाग का पिंडदान करते हुए तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान परिवहन प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने सीमेंट के पिंड बनाकर बीच सड़क पर विरोध स्वरूप यह कार्यक्रम रखा था। आज सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कांग्रेस पार्टी के परिवहन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किए गए इस राजनीतिक पिंडदान और तर्पण कार्यक्रम को हिंदू धर्म संस्कृति का मजाक बताते हुए विरोध जताया है। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर पिंडदान और तर्पण कार्यक्रम आयोजित करने वाले कांग्रेस पार्टी के परिवहन प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।