दमोह। एमडीजी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस ट्रस्ट द्वारा जिले की अभिनय प्रतिभाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए शॉर्टफिल्म “आज़ाद” हेतु प्राथमिक चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। शॉर्टफिल्म की पृष्ठभूमि से अवगत कराने हेतु प्रोडक्शन टीम द्वारा प्री ऑडिशन प्रक्रिया के साथ पोस्टर लॉन्च किया गया है। स्थानीय देवराज शुक्ला कॉम्प्लेक्स, निताई कैम्पस में आयोजित चयन प्रक्रिया हेतु राष्ट्रपति एवं महामहिम राज्यपाल पुरुस्कार प्राप्त दिनेश प्यासी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिन्होंने शॉर्टफिल्म आज़ाद के पोस्टर का विमोचन किया। सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष उमर खय्याम, प्रोडक्शन टीम के समस्त साथी एवं नाट्य विधा से जुड़े हुए प्रतिनिधि पवन राज, राजू प्रधान एवं युवा साहित्यकार आशीष तंतुवाय कबीर ने उपस्थित प्रतिभागियों के ऑडिशन लेकर अन्य जानकारियों से अवगत कराया। प्री ऑडिशन प्रक्रिया में 9 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के 30 प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
आशीष तंतुवाय के अनुसार शॉर्टफिल्म आज़ाद के लिए आवेदन प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया जारी है, जिसके लिए इक्छुक प्रतिभागी सुमित साइबर कैफे न्यू मानस भवन कॉम्प्लेक्स से 5 अक्टूबर के पूर्व फॉर्म लेकर जमा कर सकते हैं। फाइनल ऑडिशन की तिथि नवरात्रि के बाद घोषित की जाएगी।
प्रतिभागियों अनिल पटेल, कपिल कुमार सुमन, प्रथम वर्मा,शुभम श्रीवास्तव, प्रताप सिंह चौहान, जितेंद्र मिश्रा, सुनील पटेल, विधान चौबे,अभी झारिया, अनिल रैकवार, गजेंद्र अहिरवार, तरुण राज, राहुल ठाकुर,अजय सिंह लोधी, अर्पित चौरसिया, शशिकांत अहिरवार, रत्नेश सिंह ठाकुर, शुभम सोनी,नरेश बर्मन, शिवांश सोनी, देवांश राठौर, धर्मेंद्र कुमार, अभिलाष राय, कमलेश सेन, जितेश चौधरी, नितेश चौधरी, रत्नेश डिमहाँ, अरविंद अहिरवार ने प्री ऑडिशन के माध्य्म से अपनी प्रतिभा दिखाई। डीओपी टीम से गजेंद्र बर्मन, शनि राय, जाफ़िर खान, विपिन रजक, संजीत रोहित एवं अन्य का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
