दमोह। जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर हटा पुलिस अनुविभागीय क्षेत्र के ग्राम मडियादो में देवी माता मंदिर के पास रविवार की रात करीब 9:30 बजे एक विशालकाय अजगर देखा गया। जिसे गांव वालों ने देखते ही वन विभाग को सूचना दी, हटा वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मडियादो के देवी माता मंदिर के पास पहुंचकर उक्त अजगर को अपने कब्जे में लेकर दूर जंगल में छोड़ा है। बताया गया है कि विशालकाय अजगर की लंबाई करीब 10 फीट होगी बरसात के दिनों में मडियादो क्षेत्र में आए दिन जहरीले सांप और अजगर देखने को मिल रहे। (मडियादो से सुधीर मिश्रा की रिपोर्ट)