दमोह :
भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के 71 में जन्म दिवस के अवसर पर जहां देशभर में सेवा के कार्य चल रहे हो वही दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद तथा भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने श्रमदान करते हुए बेलाताल में साफ सफाई की।
प्रातः लगभग 6:45 बजे प्रहलाद सिंह पटेल दमोह नगर के अति प्राचीन बेलाताल सरोवर के घाटों की साफ सफाई की। वह स्वयं गंदगी और कचरे को साफ कर रहे थे लगातार यह क्रम घंटों चलता रहा इस अवसर पर जहां एक और बड़ी संख्या में राष्ट्र भक्तों की उपस्थिति थी तो वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन के अधिकारियों की भी उपस्थिति रही। मंत्री प्रहलाद से पटेल का दिन भर का कार्यक्रम है वाह जहां दिव्यांगों के लिए आवश्यक उपकरणों का वितरण करेंगे तो वही पर्यावरण को स्वच्छता का संदेश भी देंगे।
—000—
