दमोह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वे जन्मदिन को सेवा समर्पण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी दौरान दमोह में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के साथ पौधरोपण करने के लिए उनकी धर्मपत्नी पुष्पलता सिंह भी दमोह आई थी। इसी दौरान बेलाताल के पास पौधरोपण के दौरान श्रीमती पुष्पलता सिंह की चप्पलों में कीचड़ लग गया। जिसे देखते ही समर्थकों ने तत्काल कुए से पानी निकाल कर पुष्पलता सिंह की चप्पलों में लगा कीचड पानी से धो दिया और उन्हें साफ-सुथरी चप्पलें पहनाई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।