दमोह. मंगलवार की दोपहर में नगर पंचायत तेंदूखेड़ा की सीएमओ और उनके बाबू ₹100000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं। बताया गया है कि तेंदूखेड़ा नगर पंचायत में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रकाश चंद्र पाठक और अकाउंट बाबू जितेंद्र श्रीवास्तव को ₹100000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों लोकायुक्त ने पकड़ा है। प्रारंभिक जानकारी यह प्राप्त हुई है कि सीएमओ और उनका बाबू निर्माण कार्य से संबंधित कार्य को पूरा कराने के लिए यह रिश्वत ले रहे थे। जिसकी जानकारी लगने पर सागर लोकायुक्त की टीम ने छापा मारकर सीएमओ और बाबू को पकड़ा है।