दमोह
सोमवार को विश्वकर्मा समाज संगठन मध्य प्रदेश विश्वकर्मा समाज प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर कार्यालय कलेक्टर दमोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें जिला विश्वकर्मा समाज संगठन के पदाधिकारियों ने 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजन दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित किये जाने की मांग की है। जाता है कि इस दिन सृष्टि के सृजनहार देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजन सम्पूर्ण देश मे विश्वकर्मा वंशज के अलावा अन्य समाज के द्वारा भी वृहद स्तर पर किया जाता है। पूजन, अनुष्ठान , शोभायात्रा, मूर्ति स्थापना कर धार्मिक आयोजन किये जाते हैं। मशीनों, औजारों के अलावा कल कारखानों व यंत्रों का पूजन किया जाता है। इस अवसर पर दौर वरिष्ठजन, समाजसेवी प्रमोद विश्वकर्मा, लालचंद विश्वकर्मा, श्याम विश्वकर्मा, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, हिमांशु विश्वकर्मा, ओम विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, सौरभ विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा आदि के साथ बड़ी संख्या मे स्वजातीय मौजूद रहे।
